कैथल (रमन सैनी) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से मुंबई आ रही थी. तभी ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. लोगों ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन अभी पूरी तरह रुकती उससे पहले ही लोग कूदने लगे. दूसरी ओर की ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने वाले यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस हादसे में 8 से 10 यात्रियों की मौत खबर है. वहीं एक दर्जन के करीब यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के बी-4 कोच में स्पार्किंग होने पर उसे रोका गया था. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया था, इस कारण ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकली और धुंआ उठा. यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. करीब 50 से 60 यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से दूसरी ओर के ट्रैक पर कूद गए. उस ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी, जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है.कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन की जा रही थी.
Leave a Reply