कैथल : अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख की ठगी… 2 आरोपी काबू

January 22, 2025 2653 0 2


कैथल, 22 जनवरी (रमन सैनी) युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख की ठगी करने के मामले की जांच थाना सदर पुलिस के एएसआई जयपाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बलियाला जिला फतेहाबाद निवासी जगमोहन तथा गांव समैण जिला फतेहाबाद निवासी मंदिप को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव गुहणा निवासी सुरेश की शिकायत अनुसार उसका बेटा मनीष विदेश जाने का इच्छुक था। उनके पड़ोसी शिव कुमार ने बताया कि उसके सगे मामा का लड़का गांव कमाल आला जिला फतेहाबाद निवासी सूरजमल युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। वह शिव कुमार को अपने साथ लेकर 15 दिसंबर 2022 को सुरज के पास टोहाना उसके ऑफिस में चला गया। वहां उन्हें सुरजु व बलियाला जिला फतेहाबाद निवासी जगमोहन मिले। सुरेश के अनुसार, आरोपियों ने बताया वीजा लगने के बाद पासपोर्ट, कॉन्ट्रैक्ट एजेंट का ब्योरा परिजनों के पास छोड़ें कि वे उसके बेटे का अमेरिका का वीजा लगवा देंगे व 45 लाख रुपये लेंगे। अमेरिका के अंदर प्रवेश तक की जिम्मेदारी उनकी होगी। उसके बाद वह अपने घर आ गया। बाद में आरोपी सुरजु व जगमोहन समैण निवासी मंदीप और कलड़ी निवासी अनिल के साथ उनके घर आए आरोपियों ने उससे अलग-अलग समय में 39 लाख रुपये ले लिए। 15 फरवरी 2023 को आरोपियों ने उसे दुबई भेज दिया। बाद में मार्च 2023 में अजरबैजान भेज दिया। उसके बाद अप्रैल में कजाकिस्तान और वहां से तुर्की भेज दिया। उसके बेटे को आगे का कोई वीजा नहीं मिला तो उन्होंने एजेंट से बात की। आरोपी बोले कि वे जल्द अमेरिका का वीजा लगवा देंगे। बाद में उन्होंने फोन उठाने भी बंद कर दिए। दूसरे एजेंट के माध्यम से उसका बेटा 27 अप्रैल 2023 को तुर्की से भारत वापस आया। उसके बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने 39 लाख रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपये देने से साफ मना कर दिया। बार- बार रुपये मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी सुरजमल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनो आरोपी बुधवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


Tags: Kaithal: Cheating of Rs 39 lakh in the name of sending money to America... 2 accused arrested Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!