Rocky

कसौली रेप प्रकरण में रॉकी मित्तल का बड़ा खुलासा, कहा- मेरे पास महिला की…

January 22, 2025 4444 0 -1


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया खुलासा हुआ है। पीड़ित महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें उसने बड़ौली और रॉकी मित्तल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस वीडियो के बाद अब रॉकी मित्तल का भी एक बयान सामने आया है। इसमें हरियाणवी गायक ने दावा किया है कि यह मामला केवल ब्लैकमेलिंग का है। इसको साबित करने के लिए उनके पास शिकायतकर्त्ता महिला की 8 ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं। वह इसे जांच अधिकारी को सौंपने को तैयार हैं। इनको सुनने से पता लग जाएगा कि महिला की मंशा क्या है ?

महिला केवल ब्लैकमेलिंग के लिए कर रही ऐसा: मित्तल 

मित्तल का कहना है कि सितम्बर 2024 में शिकायतकर्ता महिला और उसकी एक अन्य महिला मित्र पंचकूला में उनके घर पर आई थी। मित्तल का आरोप है कि महिला ने सीधे तौर पर कहा था कि उसकी बड़ौली के साथ मीटिंग कराओ। उनके पास महिला की ऐसी 8 ऑडियो रिकार्डिंग हैं जिससे पता लग जाएगा कि महिला की मंशा क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला केवल ब्लैकमेलिंग के लिए ऐसा कर रही है। साथ ही इस पूरे मामले में सोनीपत के ही एक भाजपा नेता शामिल हैं जो मोहन लाल बड़ौली को प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी से हटवाना चाहते हैं।

3 जुलाई 2023 को कसौली में किया था रेप

महिला की शिकायत अनुसार 3 जुलाई 2023 को कसौली में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। हालांकि शिकायतकर्ता महिला की दोस्त इससे इंकार कर चुकी है। उसका नाम एफआईआर में भी दर्ज है। इसके बाद से दोनों पक्षों में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत देने का दौर चलता रहा। रॉकी का कहना है कि वह इस ब्लैकमेलिंग को लेकर डीजीपी को 3 बार पत्र लिख चुके हैं। महिला ने इससे पहले दिल्ली में भी शिकायत दर्ज करवाई थी।


Tags: Rocky Mittal's big revelation in Kasauli rape case, said- I have the woman's... Categories: ambala, chandigarh, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!