कैथल SP की मुश्किलें बढ़ी! MLA देवेंद्र हंस ने लगाया फोन न उठाने का आरोप, विधानसभा कमेटी का करेंगे सामना
January 16, 2025 2378
0 3

कैथल (रमन सैनी) गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस का फोन ना उठाने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने संज्ञान लिया है। दरअसल, विधायक देवेंद्र हंस ने एसपी कैथल की ओर से उनका फोन उठाने की शिकायत अध्यक्ष को दी थी। इसके बाद अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने यह पूरा मामला विधानसभा की प्रोटोकॉल मानदंडों का उल्लंघन कमेटी के अध्यक्ष के पास भेज दिया है। इस मामले में विधायक देवेंद्र हंस ने विधानसभा अध्यक्ष को एसपी राजेश कालिया की लिखित शिकायत दी है। अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने जिस तरह से देवेंद्र हंस की शिकायत पर संज्ञान लिया है।
उससे स्पष्ट है कि वे अधिकारियों की आरे से प्रोटाेकॉल उल्लंघन के मामलों को हल्के में नहीं लेंगे। सीएमओ की ओर से दिए गए निर्देशों में अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर वे किसी कारण से जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठा पाते तो वे बैक-कॉल करें। देवेंद्र हंस ने स्पीकर को दी गई शिकायत में कहा है कि दो व तीन जनवरी को उन्होंने 21 से अधिक बार कैथल एसपी राजेश कालिया को फोन किया। एसपी ने न तो फोन उठाया और न ही उनकी ओर से बैक-कॉल की गई।
क्षेत्र में फैल रहे नशे के जाल के बारे में करनी थी बात
कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने आरोप लगाया कि उन्होंने एसपी के रीडर के पास भी फोन किया तो पता चला कि एसपी साहब कार्यालय में बैठे हैं। यदि जनता की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात करनी हो तो वह किस प्रकार से होगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में नशे का जाल बहुत तेजी से फैल रहा है और नशा बहुत अधिक फल फूल रहा है। नशे के कारण युवा अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। क्षेत्र में नशे के कारोबार पर काबू करने के लिए और लोगों की अन्य समस्याओं के लिए उन्होंने एसपी साहब से मिलना था। मिलने के लिए समय लेने के लिए उन्होंने फोन किया, लेकिन उन्होंने ने फोन नहीं उठाया।
विधायक नहीं आम आदमी का फोन भी उठाना चाहिए एसपी को
गुहला के विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि उन्होंने एक जनप्रतिनिधि होने के नाते एसपी राजेश कालिया के सरकारी नंबर पर फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। एसपी के पास सरकारी नंबर है। उनको जनप्रति निधि ही नहीं आम आदमी का फोन भी उठाना चाहिए। किसी को भी कोई संकट हो सकता है। एक दिन फोन करने के बाद उन्होंने अगले दिन भी सपा को फोन किया, लेकिन उन्होंने फिर भी फोन नहीं उठाया। उन्होंने इसके बाद एसपी के रीडर से फोन पर बात की। रीडर में बताया कि साहब अंदर बैठे हैं। उन्होंने दोबारा जब लैंडलाइन पर फोन किया तो उन्हें बताया गया कि एसपी साहब मीटिंग में है। अधिकारी निरंकुश हो गए हैं जो जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता की भावनाओं का भी निरादर कर रहे हैं। उन्होंने मजबूरन विधानसभा की हाई पावर कमेटी के पास लिखित में शिकायतदेनी पड़ी है। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लिया है। इसके बाद देखते हैं कि आगे क्या कार्रवाई होगी।
वहीं, इस मामले में एसपी राजेश कालिया ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। जिस समय विधायक ने फोन किया होगा हो सकता है वे किसी बैठक में बैठे हों। ऐसा नहीं है कि वे फोन नहीं उठाते हैं। चाहे पूर्व जन प्रतिनिधि या कोई मौके पर कोई भी जनप्रतिनिधि। वह सभी लोगों का फोन उठाते हैं। उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।
Tags: Kaithal SP's troubles increased! MLA Devendra Hans accused of not picking up the phone, will face assembly committee
Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply