PM आवास योजना शहरी के तहत जिले में मिला 2163 लोगों को आशियाना, 3218 लोगों को पहली व 2675 को मिल चुकी है दूसरी किस्त| प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा कर रही है योजना, हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में जिले में पात्र लोगों को दिया जा रहा है योजना का लाभ
कैथल, 13 जनवरी (रमन सैनी) डीसी प्रीति ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जहां प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। वहीं जिला प्रशासन पात्र लाभार्थी तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करें तो इस योजना के तहत जिले में अब तक शहरी क्षेत्र में 2163 लोगों के आशियाने बनाए गए हैं। जिसके तहत अब तक करीब 68 करोड़ 42 लाख रुपये की अनुदान राशि लोगों को प्रदान की गई है। शेष लाभार्थियों के आवेदनों पर कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को तीन किस्तों में दिया जाता है। अब तक पहली किस्त 3218 लोगों, दूसरी किस्त 2675 को व तीसरी किस्त 2163 लाभार्थियों को मिल चुकी है। पहली व दूसरी किस्त में एक-एक लाख रुपये तथा तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को पोर्टल पर आवेदन करना होता है। इसके बाद तय नियम एवं शर्तों के अनुसार नगर परिषद / नगर पालिका की टीम संबंधित के घर का दौरा करती है। शर्तों को पूरा करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना पात्र लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। पात्र लोगों को मकान बनाने के लिए इस योजना के तहत दो लाख 50 हजार रुपये की राशि मिलती है।
डीएमसी सुशील कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिया जाता है। जिनके पास स्वयं का आवास अथवा भूखंड से संबंधित रजिस्ट्री अथवा लंबी अवधि का पट्टा की प्रति उपलब्ध हो। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी नवीन आवास निर्माण हेतु अधिकतम अनुदान राशि दो लाख 50 हजार रुपये व विस्तार आवास निर्माण हेतु एक लाख 50 हजार दिए जाते हैं। जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 4880 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाना है।
1). कैथल नगर परिषद 722 लाभार्थी
2). चीका नगर पालिका 526 लाभार्थी
3). पूंडरी नगर पालिका 403 लाभार्थी
4). कलायत नगर पालिका 383 लाभार्थी
5). राजौंद नगर पालिका 129 लाभार्थी
कुल 2163 लाभार्थी
Leave a Reply