Delhi Election 2025: मतदान और मतगणना की तारीखों की हुई घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल

January 7, 2025 300 0 0


कैथल (रमन सैनी) चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान 5 फ़रवरी को होगा. नतीजे 8 फ़रवरी को आएंगे. राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 आरक्षित हैं और बाकी 58 जनरल सीटें हैं.
            दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला वोटर हैं. दिल्ली में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या 2 लाख है. वहीं, राजधानी में 13 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ है.
आप ने जहां दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं, बीजेपी ने भी 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके अलावा कांग्रेस भी 40 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार अब तक उतार चुकी है
           लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, वहीं अब वो एक-दूसरे के सामने हैं और बयानबाज़ी भी हो रही है.

Tags: delhi assembly election 2025, Delhi Election 2025 Categories: delhi
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!