कैथल, 3 जनवरी (रमन सैनी) जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि जो लाभार्थी दिसंबर माह का सरसों का तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, वे अपना सरसों का तेल आठ जनवरी से डिपो धारकों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जिस कार्ड धारक को दिसंबर माह में सरसों तेल नहीं मिला है, वे राशन कार्ड धारक डिपो धारक से चार लीटर सरसों का तेल 40 रुपये के हिसाब से प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण से संबंधित कोई शिकायत है तो वह खंड अधिकारियों व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक से शिकायत कर सकता है। शिकायत करने के लिए टोल फ्री 18001802087 या 1967 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply