कैथल, 02 जनवरी (रमन सैनी) अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक आरोपी को 315 बोर के एक अवैध देसी पिस्तौल व एक कारतूस सहित काबू कर लिया गया। स्पेशल डिटेक्टिव युनीट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई मनोज, एचसी देवेंद्र व एचसी राजबीर सिंह की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान गांव देवबन कैंची चौक पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस टीम को सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिली की गांव मंडवाल निवासी श्रवण उर्फ अर्षदीप इस समय गांव तितरम से हरसोला रोड रजबाहा पुलिया पर किसी के इंतजार में खड़ा हैं, जिसके पास अवैध असला है। जो राजगढ़ में कातिलाना हमला करने के मामले में फरार चल रहा हैं। जिसको उक्त स्थान पर दबिश देकर काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गांव तितरम से हरसोला रोड पर रजबाहा पुलीया से संदिग्ध श्रवण उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना तितरम में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 3 सितंबर 2024 को झगड़े उपरांत आपसी सुलह करवाने गए एक व्यक्ति पर गोली चलाकर कातिलाना हमला करने के मामले में लगातार फरार चल रहा था। आरोपी वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply