चौटाला पगड़ी के हकदार बने अभय चौटाला, सस्पेंस हुआ खत्म

December 31, 2024 2954 0 2


कैथल (रमन सैनी) ओपी चौटाला के निधन के बाद से पारंपरिक चौटाला पगड़ी पर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया। अभय चौटाला को सफेद रंग की पगड़ी पहनाई गई है। दरअसल, साल 2018 में जब अजय चौटाला के परिवार को इनेलो से बाहर का रास्ता दिखाया गया, तब से अभय चौटाला ने हर जगह अपने पिता का साथ दिया। एक रैली में ओम प्रकाश चौटाला ने मंच से घोषणा की थी कि वे इनेलो की कमान अभय चौटाला को सौंप रहे हैं। उन्होंने समर्थकों से अपील की थी कि अभय के हाथ मजबूत करो और इसे कामयाब बनाओ। मेरा आशीर्वाद हमेशा इसके साथ है।

बता दें आज यानी 31 दिसंबर को सिरसा के चौटाला गांव में हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा हुई। सीएम नायब सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंच गए हैं।

शोक सभा में अभय चौटाला ने ओपी चौटाला को याद किया। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा दुख तब होता है, जब सिर से पिता का हाथ उठ जाता है। अभय चौटाला ने कहा कि वो ताकतवर हाथ था, जिसने मुझे बचपन से उंगली पकड़कर चलना सिखाया, सीना तानकर चलना सिखाया, जितना दुख मुझे हो रहा है उसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। उनके जाने से जो परिवार और राजनीतिक शून्य पैदा हुआ है उसे मैं बयान नहीं कर सकता।


Tags: चौटाला पगड़ी के हकदार बने अभय चौटाला Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!