दादा ने नाबालिग पोती से किया दुष्कर्म, 3 माह की हुई गर्भवती…

December 26, 2024 5676 0 0


कैथल (रमन सैनी) पानीपत जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है यहां दादा ने पोती के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। आरोप है कि आरोपी तांत्रित विद्या जानता था और उसने बच्ची से कहा कि उसके पिता बीमारी से ठीक हो जाएंगे और गांव से बाहर ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जिससे वह तीन महीने की गर्भवती हो गई है। परिजनों ने आरोपी दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

नाबालिग पोती को दी थी धमकी

यह मामला किला थाना क्षेत्र का है। यहां 42 व्यक्ति पानीपत के ही एक गांव में रहने वाले अपने बेटे के घर गया। जहां उसने उनकी 14 साल की बड़ी बेटी को उसके साथ अपने घर भेजने के लिए कहा। जब घर वालों ने इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि क्या वह उसकी पोती नहीं है। इसके बाद आरोपी नाबालिग को अपने साथ ले गया और उसके साथ कई बार रेप किया। आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वह तांत्रिक विद्या से उसके पिता को फिर से बीमार कर देगा।

ऐसे खुला राज 

जब लड़की की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब रहने लगी थी। जिसके बाद परिवार के लोग उसे दिखाने के लिए अस्पताल भी ले गए। लेकिन डॉक्टरों का भी इस ओर ध्यान नहीं गया और कमजोरी की दवा दे दी। जब नाबालिग की मां ने गौर किया तो उनकी बेटी को पीरियड्स भी नहीं आ रहे थे और उसे पेट दर्द के साथ उल्टियां भी शुरू हो गई थी। जिस पर मां को शक हुआ और किट की मदद से प्रेग्नेंसी चेक की, तब जाकर नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद लड़की की मां घबरा गई और उसके बार-बार पूछने पर उनकी बेटी ने बताया कि उसके साथ दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग बच्ची का दादा लगता है और वह नाबालिग के दादा का भाई है।


Tags: Grandfather raped minor granddaughter, she became 3 months pregnant... Categories: panipat, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!