कैथल (रमन सैनी) राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है। जिसके चलते कांग्रेस सांसदों ने संसद में तीन दिनों तक प्रदर्शन किया तथा सदन के आवश्यक कार्रवाई को होने में बाधा डाली। कांग्रेसियों ने नोटिस देकर संसद के नियम 267 के तहत चर्चा करनी चाहिए थी। जिसके चलते डिजास्टर मैनेजमेंट सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सदन चलने में बाधाएं आई।
यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही तथा बताया कि राज्यसभा में पीठाधीन उपाध्यक्ष की भूमिका के दौरान उन्होंने कांग्रेस की सदन ना चलने देने की मंशा को नजदीक से देखा है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसमस्याओं को खुला दरबार लगाकर सुना।
Leave a Reply