पूर्व मुख्यमंत्री OP चौटाला के निधन पर हरियाणा में 3 दिन होगा राजकीय शोक
December 20, 2024 801
0 1

कैथल (रमन सैनी) पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
20 से 22 दिसंबर तक 3 दिवसीय राजकीय शोक रहेगा, इस दौरान प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाया जाएगा और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की छुट्टी रहेगी।
श्री ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
Tags: Om Parkash Chautala death, there-will-be-3-days-state-mourning-in-haryana-on-the-death-of-former-chief-minister-op-chautala
Categories: ambala, chandigarh, nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply