अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी काबू

December 16, 2024 163 0 0


कैथल, 16 दिसंबर (रमन सैनी) अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार कैथल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी मुहिम के दौरान स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक आरोपी को एक अवैध देसी पिस्तौल व एक कारतूस सहित काबू कर लिया गया। स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई मनोज कुमार व एचसी राजबीर सिंह की टीम गांव बलबेहड़ा के बस अड्डा पर पास मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिली की बलबेहडा से थेह नेवल रोड़ पर रिवाड जागीर की तरफ जाने वाली सड़क पर गांव बिच्चियां निवासी सुरेश कुमार उर्फ शैसी कहीं जाने के लिए व्हीकल के इंतजार में खड़ा है, जिसके पास देशी पिस्तौल है। जिसको दबिश देकर अवैध असले सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए बलबेहड़ा से थेह नेवल रोड़ पर रजबाहा पुल के पास दबिश देकर संदिग्ध सुरेश कुमार उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से .32 बोर का एक अवैध देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव युनिट से मौके पर पहुंचे एचसी देवेंद्र कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: Accused caught with illegal country made pistol Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!