19 दिसंबर को पूंडरी पहुंचेंगे CM सैनी, DC प्रीति ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

December 16, 2024 551 0 0


कैथल, 16 दिसंबर (रमन सैनी) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 19 दिसंबर को पूंडरी में प्रस्तावित रैली को लेकर डीसी प्रीति ने नई अनाज मंडी का दौरा किया और कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों को शुरू कर दें। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

          डीसी ने मौके पर मौजूद एसडीएम अजय सिंह व डीएसपी सुशील प्रकाश के साथ कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले मुख्य पंडाल से लेकर पार्किंग, हैलीपैड व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बारिकी से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर तथा इसके आसपास के दायरे में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वन विभाग, फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

          इस मौके पर एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, देवीदयाल बरसाना, जितेंद्र टाया, लाभ सिंह, सुभाष हजवाना, देवेंद्र पांचाल, मोहन लाल, मुकल, निधि के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Tags: CM Saini will reach Pundri on December 19, DC Preeti visited the venue Categories: ambala, chandigarh, nuh, pundri, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!