कैथल (रमन सैनी) आई आई एल एम (NIILM) यूनिवर्सिटी कैथल के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा दयान स्टार पब्लिक स्कूल, देवबन, कैथल में एक फार्मर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय और विदेशी कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के लिए नए और अभिनव तरीकों पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्रमुख इन्नोवेटिव फार्मर्स श्री सुभाष कंबोज, श्री सूनील गुड्डू और जुझार सिंह ने किसानों को कृषि में नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही, डेनमार्क के विशेषज्ञ सारा मैसेडो और जांदिर राफेल बोहन ने भी अपने विचार साझा किए। सारा और जांदिर ने कृषि के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अनुभवों और डेनमार्क में अपनाए गए सफल कृषि मॉडल्स के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने, मिट्टी की उर्वरकता सुधारने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आवश्यक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान, इन विशेषज्ञों ने भारतीय किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली फसलों के उत्पादन के लिए कई नई तकनीकों और विधियों से परिचित कराया। उन्होंने किसानों को पौधों की देखभाल, सिंचाई प्रणालियों और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के बारे में जागरूक किया।
यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने किसानों को अपने कृषि कौशल को न केवल सुधारने, बल्कि वैश्विक कृषि परिदृश्य से भी अवगत कराने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम के आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि किसानों के बीच शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण हैं।
इस अवसर पर दयान स्टार पब्लिक स्कूल, देवबन, कैथल के निदेशक नरेश मलिक, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर डॉक्टर एकता, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ,विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉक्टर बलविंदर सिंह, डॉ आराधना डॉ पॉपिन कुमार, डॉक्टर पंकज ,प्राध्यापक विक्रम, एवं जसदेव सिंह , दयान स्टार पब्लिक स्कूल, देवबन, कैथल स्कुल के सभी स्टाफ सदस्य, छात्र-छात्राएं व क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
Leave a Reply