अखिल भारतीय सिविल सेवा टेबल टेनिस, कबड्डी, बास्केटबॉल, क्रिकेट और बैडमिन्टन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

December 6, 2024 168 0 0


कैथल, 6 दिसंबर (रमन सैनी) जिला खेल अधिकारी राज रानी ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा टेबल टेनिस कबड्डी, बास्केटबॉल, क्रिकेट और बैडमिन्टन (पुरूष और महिला वर्ग) प्रतियोगिता का 10 जनवरी 2025 तक आयोजन होगा। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसिज बैडमिंटन चैम्पियनशीप 3 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक थयागराज स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित होगी। एंट्री की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2024 होगी। क्रिकेट प्रतियोगिता 3 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक भारत नगर, क्रिकेट ग्राउंड अशोक विहार, विकासपुरी क्रिकेट ग्राउंड जी ब्लॉक पीछे सोनिया पीवीआर न्यू दिल्ली, सैंटर्ल सैक्ट्रिएट क्रिकेट ग्राउंड विनय मार्ग चाणक्यपुन, एसबीवी शरकपुर क्रिकेट ग्राउंड ब्रिटेनिया चौक दिल्ली आयोजित होगा। एंट्री की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2024 होगी।

उन्होंने बताया कि बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 3 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक लोक विहार अन्डवस आरयू ब्लॉक पीतरनपुरा दिल्ली, बाल भारती स्कूल पीतमपुरा दिल्ली आयोजित होगा। एंट्री की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2024 होगी। कबड्डी प्रतियोगिता 3 जनवरी से 8 जनवरी तक थयागराज स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित होगी। एंट्री की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2024 होगी। टेबल टेनिस प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक थयागराज स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित होगी। एंट्री की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 होगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले टेबल टेनिस, कबड्डी, बॉस्केटबाल, क्रिकेट और बैडमिंटन खिलाडि़यों का चयन हेतू संबंधित जिला खेल अधिकारी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है तथा प्रशिक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक ट्रायल होगा। नौ दिसंबर को टेबल टेनिस का ट्रायल करनाल में, 13 दिसंबर को ऑल इंडिया सिविल सर्विसिज बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए पंचकूला में, 19 दिसंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का ट्रायल रोहतक में, 24 दिसंबर को बॉस्केटबॉल का ट्रायल पंचकूला में, 24 दिसंबर को क्रिकेट का ट्रायल करनाल में आयोजित होगा।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ऑल इंडिया सिविल सर्विसिज टुर्नामेंट में जाने वाली राज्य की टीमों में खेल विभाग की ओर से भाग लेने वाले अधिकारियों, प्रशिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या को 10 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है। विभाग, कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों कोे उक्त चयन स्पर्धा में उपरोक्त दर्शायी गई तिथि को सुबह 10 बजे निर्धारित स्थान पर भाग लेना सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग यह भी प्रमाण पत्र दें कि वे अमूक विभाग, कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग, खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा। इस चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए, डीए अपने विभाग से लेंगे। चयनित खिलाडि़यों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने पर 1500 रुपये प्रति खिलाड़ी की दर से खेल किट प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार इन सिविल सेवा प्रतियोगिता में बोर्ड, कार्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड एच.एस.आई.डी.सी के अधिकारी व कर्मचारी भाग नहीं लेंगे। सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायतें http//dopt.gov.in पर उपलब्ध है।


Tags: All India Civil Services Table Tennis, Basketball, Cricket and Badminton competitions will be organized, Kabaddi Categories: nuh, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!