नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना पर स्कूलों में किया विशेष सेमिनार आयोजित

December 5, 2024 137 0 0


कैथल (रमन सैनी) पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्यौदा में नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के निजी सलाहकार सतीश भारद्वाज ने शिरकत की। ओर यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी सांझा की

योजना की विशेषताएं और पात्रता शर्तें

सेमिनार के दौरान सतीश भारद्वाज ने योजना की विशेषताओं और पात्रता शर्तों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन होनहार छात्रों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलती है। योजना के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के स्थायी निवासी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है और जो 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं, इसके पात्र होंगे। 10वीं के छात्रों के लिए अंक सीमा नहीं है, लेकिन वे किसी सरकारी या निजी आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थान में नामांकित होने चाहिए।

पीएम श्री कैथल स्कूल का योगदान

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा कैथल स्कूल के प्रधानाचार्य बिमला सिरोही ने सतीश भारद्वाज का स्वागत किया और छात्रों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक सोनिया गुप्ता,नीलम रानी,हिमानी, मनी,ऊषा,पूनम, निधि एवं मधू समेत हजारों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

प्यौदा स्कूल में छात्रों की भागीदारी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्यौदा में भी इस योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रिंसिपल रामचंद्र मोण, अमरजीत, सतीश कुमार, अरुण राणा ,सविता, संगीता, राजेश कुमार, कुलदीप सिंह सहित सभी ने सतीश भारद्वाज का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को योजना की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों में उत्साह

दोनों स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। सेमिनार के दौरान सतीश भारद्वाज ने योजना से संबंधित सभी तकनीकी जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल बिमला सिरोही एवं प्रिंसिपल रामचंद्र मोण ने कुरुक्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नवीन जिंदल एवं शालू जिंदल का बेहतरीन योजना चलाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा इस छात्रवृत्ति योजना से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के हजारों छात्रों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। जिससे सभी अपने बेहतरीन भविष्य की ओर शिक्षा अर्जित कर सफलता प्राप्त करेंगे। यशस्वी छात्रवृत्ति योजना को लेकर सभी छात्र एवं छात्राएं उत्साहित थी उन्होंने मौके पर छात्रवृत्ति से संबंधित काफी सवाल भी पूछे जिनका मौके पर ही जानकारी पाकर सभी खुश नजर आए। सभी छात्राओं ने वादा किया हम सभी अधिकतम इस योजना का लाभ उठाएंगे सतीश भारद्वाज ने नवीन संकल्प शिविर, सुकन्या योजना और खिलाड़ियों के लिए, खेल किट,जिम का सामान देने के लिए भी हमेशा नवीन जिंदल अग्रणी रहते हैं वह कुरुक्षेत्र विकसित हरियाणा विकसित का नारा लेकर जो कार्य कर रहे हैं वह चाहते हैं मेरे लोकसभा क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना ज्यादा तरक्की करेगा मुझे इस बात की खुशी होगी। सतीश भारद्वाज ने कहा नवीन जिंदल केवल वादे ही नहीं करते उनको निभाते भी हैं अभी 30 तारीख को हमने 65 विद्यार्थियों को जो छात्रवृत्ति के पात्र थे उनको इस योजना का लाभ दिया है। इस अवसर पर सभी ने पुनः छात्रवृत्ति की योजना की जानकारी देने पर धन्यवाद किया।


Tags: Special seminar organized in schools on Naveen Jindal Yashasvi Scholarship Scheme Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!