कैथल (रमन सैनी) 30 नवंबर से 3 दिसम्बर 2024 को पंजाब के बरनाला जिले के धनौला-मंडी मे चल रही BFA (Buffalo Farmers Associations) राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी मे गाँव नरड़, जिला-कैथल के संजीव शर्मा की भैंस जिसका नाम अनमोल-नरड़ है, ड्राई-ब्यूटी कम्पटीशन मे प्रथम स्थान पर आकर चौथी बार All India Champion बनी है, जिसने गाँव और जिला और स्टेट का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी अनमोल नरड़ ने कई कीर्तिमान स्थापित किये है।
2022 मे भी अनमोल नरड़ ने DFA मेले मे मिल्क-ब्यूटी कम्पीटिशन मे प्रथम आकर All India Champion बनी थी।
2023 मे अनमोल नरड़ ने 2nd Lectation मे HLDB मे 26.513 Kg दूध रिकॉर्ड करवाकर कैथल जिले मे दूध रिकॉर्ड करवाने मे एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसमे अनमोल नरड़ 2022-2023 मे जिले मे HLDB रिकॉर्डिंग मे प्रथम स्थान पर रही थी।
इसके इलावा 2023 मे भी अनमोल नरड़ ने NDRI पशु मेले मे 6 महीने की डिलीवरी के बाद भी मिल्क-ब्यूटी कॉम्पीटिशन मे हिस्सा लेकर प्रथम स्थान पर आकर All India Champion बनी।
इसके इलावा 2024 मे पानीपत के मतलौडा मे हुई राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी मे भी ड्राई-ब्यूटी कम्पीटिशन मे प्रथम आकर एक बार फिर से All India Champion बनी।
अनमोल नरड़ आज तक चार मेलो मे गई है और चारो मेलो मे जाकर Champion बनी है।
संजीव शर्मा ने बताया कि अनमोल नरड़ की आगे 5वी पीढ़ी उनके द्वारा घर पर तैयार हो चुकी है और उनके पास 2016 से ही 20Kg+ के पशु रहे है, जिनपर नस्ल-सुधार करके आज उनके पास सभी 25kg+ के पशु घर पर तैयार है और वो ये काम प्रोफेशनल ना करके सिर्फ अपना शौक पूरा करने के लिए कर रहे है, संजीव शर्मा लगभग पिछले 10 सालो से नस्ल-सुधार (Breeding) के ऊपर अच्छे स्तर पर कार्य कर रहे है, जिसका रिजल्ट आज हमारे सामने अनमोल-नरड़ भैंस के रूप मे है, जिसने देश और विदेशो तक गाँव का नाम रोशन कर दिया।
Leave a Reply