3 दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंदा, तीनों की मौत

December 3, 2024 3457 0 0


कैथल (रमन सैनी) अंबाला के बराडा रजौरी रोड पर मौजगढ़ के पास सोमवार दोपहर स्कूटी सवार तीन नाबालिग दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक पारस की पहचान तो तुरंत बाद हो गई थी। लेकिन दो बच्चों की पहचान करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बराडा रजौरी रोड पर मौजगढ़ के पास  स्कूटी सवार तीन नाबालिग दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया।  बताया जा रहा है कि मृतक पारस के पिता ने अपनी बेटी के लिए पुरानी एक्टिवा खरीदी थी और चार दिन पहले उस एक्टिवा को बेच दिया था, लेकिन बच्चे उस एक्टिवा को वापिस ले आए। ये स्कूटी उनके बेटे समेत तीन दोस्तों का काल बन गई। मृतक पारस के पिता ने बताया कि वे खाना खाने गए थे तो उनको पड़ोसी ने बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो‌ गया है। तो वे हस्पताल पहुंचे तो उसकी डेथ हो चुकी थी।

मुलाना थाना ASI कंवलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मौजगढ़ के पास डंपर से एक्टिवा सवार तीन बच्चों का एक्सीडेंट हो गया। पारस, विक्रांत और मोहित तीनों एक्टिवा पर सवार थे। तीनों की डेड बॉडी को एमएम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया।


Tags: 3 friends crushed badly by uncontrolled dumper, all three died Categories: ambala, nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!