हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र यूनिट की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 

November 29, 2024 46 0 0


ब्रेजा कार में डोडा पोस्त सहित 2 आरोपियों को कुरूक्षेत्र एनसीबी ने किया गिरफ्तार

रिमांड में एक आरोपी ने उगला नशा तस्करी का राज तो खेत में मिला भारी मात्रा मे 165 किलो 545 ग्राम डोडा चुरा पोस्त

 

कैथल/कुरूक्षेत्र। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के दिशा निर्देश में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक ब्रेजा कार चालक से 44 किलो 680 ग्राम डोडा/चुरा पोस्त बरामद करके आरोपी कार चालक की निशानदेही पर 165 किलो 545 ग्राम और एक साथी आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए यूनिट कुरूक्षेत्र के इंचार्ज उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया की उनकी एक पुलिस टीम थाना कलायत एरिया में मौजूद थी। तभी गुप्त सूचना के आधार पर ब्रेजा कार में दो युवकों को दबोचा गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली तो गाड़ी में डोडा चुरा पोस्त के कट्टे बरामद हुए। इस डोडा चुरा पोस्त का वजन करने पर कुल वजन 44 किलोग्राम 680 ग्राम हुआ।  आरोपीयों की पहचान अरमान उर्फ मंदीप पुत्र प्रेम सिंह व सचिन पुत्र सतपाल निवासी गांव डुमरखां खुर्द थाना सदर नरवाना जिला जींद के रूप में हुई है। जिसके संबंध में थाना कलायत मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर आरोपी सचिन को जिला जेल कैथल भेज दिया गया वह दूसरे आरोपी का दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी अरमान ने बताया की यह चुरा पोस्त वह अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से क्विंटल 10 किलो डोडा चुरा पोस्त लेकर आए थे। बाकी डोडा पोस्त उसके दोस्त सोनू के खेत में है। कुरूक्षेत्र यूनिट टीम ने एनडीपीएस केस संबंधित नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सोनू के खेत में बने मकान से 10 कट्टे डोडा चुरा पोस्त और बरामद किया। जिनका कम्प्यूटर कांटे पर वजन करने पर कुल वजन 165 किलो 545 ग्राम हुआ। पकड़े गए एक अन्य आरोपी की पहचान सोनू पुत्र जिले सिंह वासी गाँव मटोर जिला कैथल के रूप मे हुई है । इस संबंध में थाना कलायत में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गयी हैं। यूनिट कुरूक्षेत्र के इंचार्ज ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाया थाआगे किसको पहुंचाना था। उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई हैजल्दी ही अन्य आरोपियों को भी काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। यूनिट इंचार्ज ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।


Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!