महाराजा शूरसैनी जयंती को लेकर डीसी व एसपी ने किया समारोह स्थल का दौरा

November 29, 2024 108 0 0


-विभिन्न पहलूओं पर की गई विस्तार से चर्चा, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

-एक दिसंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी महाराजा शूरसैनी की जयंती, मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि

कैथल, 29 नवंबर । हरियाणा सरकार द्वारा आगामी एक दिसंबर को कैथल के चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान चंदाना गेट में महाराजा शूरसैनी जयंती राज्यस्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने अपने स्तर के कार्यो को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।

          शुक्रवार को डीसी प्रीति व एसपी राजेश कालिया ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पंडाल को सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। वीआईपी और आमजन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे। इसके साथ ही वाईआईपी व आमजन के लिए अलग अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने मंच पर कुर्सियों की संख्या, मंच पर बैक ड्रॉप, मंच के सामने बनाए जाने वाले वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी, सीएम के प्रवेश  रास्ते, ग्रीन एरिया, वीआईपी के लिए दोपहर के भोजन के लिए बनाए गए स्थान सहित मुख्य स्थानों पर स्वयं जाकर बारीकि से जानकारी जुटाई। उन्होंने समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेजयल, शौचालय सहित भोजन की तैयारियों के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की। डीसी ने आयोजन स्थल के निकट, चंदाना गेट फाटक के निकट व आयोजन स्थल पर बाबा गैबी साहब मंदिर की ओर बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों स्वयं निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

          डीसी ने एसपी राजेश कालिया के साथ सुरक्षा संबंधी बिंदूओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंडाल के लिए बनाए गए प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा संबंधी नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही यातायात के संबंध में समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएं। डीसी ने वीआईपी पास सहित पार्किंग पास आदि को लेकर भी विचार-विमर्श किया।

          उन्होंने कहा महाराजा शूरसैनी जयंती के आयोजन में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी अधिकारी समय रहते अपने-अपने विभाग से संबंधी कार्याें को पूरा करें। डीसी ने आयोजन समिति का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता जवाहर सैनी व सभा सदस्यों के साथ भी चर्चा की, ताकि पंडाल में वीआईपी व अन्य लोगों के प्रवेश करने में किसी तरह की परेशानी न आए। उन्होंने सभा के वोलंटियर्स के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की, जो बाहर से आने वाले लोगों को पार्किंग स्थल व आयोजन स्थल तक पहुंचाने में सहायता करेंगे।

          डीसी ने मानस रोड के निकट बनाए जा रहे हेलीपेड स्थल का भी दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रूट तैयार किया जाए। इस रूट में साफ-सफाई, सड़कों का दुरूस्तीकरण और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

          इस मौके पर एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी बीरभान, कार्यकारी अभियंता राकेश, धर्मबीर, संदीप सजूमा, रामजी सैनी, जग्गा सैनी, रिंकू सैनी, लीलू सैनी पार्षद, रामफल सैनी पार्षद, रिंकू सैनी पार्षद, बलबीर सजूमा, अशोक  सैनी, शशि सैनी, पूर्व पार्षद कुलदीप सैनी अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Categories: ambala, chandigarh, nuh, कैथल, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!