कैथल हल्के के शक्ति नगर और भानपुरा में 18 नवंबर को आयोजित होंगे नवीन संकल्प शिविर

November 17, 2024 203 0 0


कैथल, 17 नवम्बर (रमन सैनी) सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में काफी समय से नवीन संकल्प शिविर लगाये जा रहे हैं। नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित इन शिविरों में सरकारी योजनाओं से संबंधित कागजों को दुरूस्त करने का कार्य नि:शुल्क किया जाता है। जिला प्रशासन के संबंधित कर्मचारी, पंचायत सदस्य, स्थानीय लोग, नवीन जिन्दल फाउंडेशन टीम के सदस्य और मोबाइल मेडिकल युनिट टीम द्वारा ग्रामीणों की कागजात संबंधित आम समस्याओं व स्वास्थ्य संबन्धी समस्याओं का मिलकर समाधान किया जाता है। इन नवीन संकल्प शिविरों की पूरी रिर्पोटिंग, सांसद नवीन जिन्दल और शालू जिन्दल द्वारा नियमित रूप से ली जाती है और आवश्यक दिशानिर्देश नवीन जिन्दल फाउंडेशन टीम को दिये जाते हैं।
सांसद नवीन जिन्दल के संसदीय क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के प्रयासों से नवीन संकल्प शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अब 18 नवम्बर को कैथल हल्के के शक्ति नगर और भानपुरा में नवीन संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे।


Tags: New resolution camps will be organized on November 18 in Shakti Nagar and Bhanpura of Kaithal Halke. Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!