नशे जैसी नकारात्मक प्रवृत्ति से दूर रहकर खेलों में भविष्य तलाश करें युवा : सांसद नवीन जिंदल, गांव सांच में हुए सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट में सांसद ने खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन

November 12, 2024 152 0 0


कैथल, 12 नवंबर (रमन सैनी) गुरु ब्रह्मानंद खेल कमेटी सांच (पूंडरी) की ओर से एक दिवसीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सांसद नवीन जिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। सांसद नवीन जिंदल ने दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर मंदिर की तरह है। इसका ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

 अपने खान-पान का ध्यान रखकर हम लंबी आयु और खुशहाल जीवन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती। हम सबको सहयोग करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के स्वप्न को सरकार करने में भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

हरियाणा देश का ऐसा इकलौता प्रदेश है। जहां खिलाड़ियों को सबसे अधिक पुरस्कार राशि दी जा रही है। सांसद ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नशे जैसी नकारात्मक प्रवृत्ति से दूर रहते हुए खेलों में अपना भविष्य तलाश करें। इसमें नाम और फेम दोनों हैं। इस अवसर पर ग्राम वासियों की तरफ से सांसद को पगड़ी पहनकर उनका अभिनंदन किया गया। सांसद नवीन जिंदल ने गांव में जिम का सामान देने और ग्राम वासियों द्वारा रखी गई समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। आयोजन कमेटी के प्रधान शशि मेहला ने बताया कि प्रतियोगिता में 22 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें बहु अकबरपुर, सांच, कोसर, उगालन, मोरखी आदि गांवों के खिलाड़ी हैं।

प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख और द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 71 हजार की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर शशि मेहला, सरपंच सुरेंद्र दाबड़ा, गुरिंद्रजीत सिंह नत, नरेश सचिव, राजेश मेहला सरपंच मुनारेहड़ी, सोहन वर्मा, राजेश सिरसल, गुरविंद्र सिंह हाबड़ी, रोहताश डीग, नितेश खेडी सिकंदर, नरेंद्र पिलनी, नरेश ढांडा, सतनाम खेड़ी, संदीप ढुल, शंकर डुलयानी, रणजीत रसीना सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे।


Tags: MP encouraged the players in the Circle Kabaddi tournament held in village Sanch., Youth should stay away from negative tendencies like drugs and seek future in sports: MP Naveen Jindal Categories: pundri, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!