कैथल, 6 नवंबर (रमन सैनी) डीसी प्रीति ने कहा कि लघु सचिवालय परिसर तथा सभी कार्यालयों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। कार्यालयों में फाइलिंग समुचित तरीके से रखी हो। अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में आए तथा आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाए।
डीसी प्रीति बुधवार को सायं के समय लघु सचिवालय परिसर तथा ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कार्यालयों में निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने सबसे पहले नगराधीश कार्यालय, एलपीए ब्रांच, तहसील कार्यालय, खजाना कार्यालय व एसडीएम कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि लघु सचिवालय में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करें। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में स्थित सभी शौचालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखी जाए। यदि कहीं रिपेयर आदि की आवश्यकता है तो उन्हें तुरंत करवाया जाए।
Leave a Reply