कैथल जिले की मंडियों में हुई 7 लाख 91 हजार 538 मीट्रिक टन धान की खरीद, 7 लाख 10 हजार 101 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

October 27, 2024 186 0 1


कैथल, 27 अक्तूबर (रमन सैनी) जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने कहा कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 7 लाख 91 हजार 538 टन मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 4 लाख 15 हजार 119 एमटी, हैफेड द्वारा 2 लाख 756 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 1 लाख 74 हजार 708 एमटी धान की खरीदी गई है। इसके साथ ही 7 लाख 10 हजार 101 एमटी धान का उठान भी किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर तक अरनोली मंडी में 10200 एमटी, बाबा लदाना मंडी में 4075 एमटी, भागल मंडी में 3800 एमटी, ढांड 1 लाख 28 हजार 562 एमटी, गुहला चीका में 2 लाख 93 हजार 158 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 10 हजार 295, नई अनाज मंडी कैथल में 82 हजार 137 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 79 हजार 502 एमटी, कलायत मंडी में 13 हजार 42 एमटी, कौल में 10 हजार 974 एमटी, पाई मंडी में 12 हजार 42 एमटी, पूंडरी में 72 हजार 620 एमटी, राजौंद में 10 हजार 865 एमटी, रामथली में 33 हजार 983 एमटी, सीवन मंडी में 26 हजार 283 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।

डीएफएससी निशांत राठी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!