1 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद
कैथल, 12 अक्टूबर ( सुखविंद्र सैनी) : युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए नशा तस्करी के धंधे में लिप्त अपराधियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा निरंतर रूप से लगाम कसी जा रही है। जिसके अंतर्गत सीआईए-1 पुलिस द्वारा पूंडरी से नाकाबंदी दौरान से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में एएसआई प्रवीन कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान नैना धौंस रोड़ फतेहपुर पूंडरी पर मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रो से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि फतेहपुर पूंडरी निवासी अजय ग्राहको को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है, जो इस समय पीर रोड़ फतेहपुर पर नशीली गोलियां बेचने के लिए आने वाला है। जिसको नाकाबंदी करके नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए पीर रोड़ फतेहपुर पूंडरी पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद एक बाइक के हैंडल पर काला पॉलीथिन लटकाए आ रहे संदिग्ध फतेहपुर पूंडरी निवासी अजय को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार पूंडरी अंशुल के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन में 2 डिब्बो से ट्रामाडोल नामक 1000 गोलियां बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर द्वारा ये टैबलेट प्रतिबंधित बताई गई। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदान सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
फोटो नं.1 सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर
Leave a Reply