कैथल र में 15 दिनों तक जल आपूर्ति में कटौती : गोपाल वेद
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने की अपील पानी को व्यर्थ न बहने और इसका संरक्षण करें
कैथल, 6 सितम्बर ( सुखविंद्र सैनी ) : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता गोपाल वेद ने बताया कि गांव मुन्दड़ी के पास सिरसा ब्रांच नहर के टूट जाने के कारण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्यौदा रोड के नहरी जल आपूर्ति के दो टैंकों में पानी की भरपाई नहीं हो पाई। टैंकों में पानी की कमी के कारण अगले 15 दिनों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दी जा रही जल आपूर्ति में कटौती की गई है।
हालांकि प्यौदा रोड के नहरी जल आपूर्ति घर पर नए ट्यूबवेल भी लगाई जा रहे हैं, ताकि शहर वासियों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। पानी की कमी के बीच जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहर के लोगों पानी को व्यर्थ न बहने और इसका संरक्षण करने की अपील भी की है। गौरतलब है कि शहर का 70 फीसद क्षेत्र नहरी पानी की सप्लाई पर आधारित है। यदि नहर में पानी नहीं आता है तो समस्या आती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अपील है कि शहर में जहां पर पानी नहीं आता है, वहां पर पानी का स्टोर करें, जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता गोपाल वेद ने सभी शहरवासियों से अपील है कि वह पानी की व्यर्थ न बहाएं , बल्कि इसे संरक्षित करें।
Leave a Reply