While taking action as per the rules against minors driving auto and e-rickshaw, 3 e-rickshaws were impounded while issuing challan.
इसी कड़ी में वीरवार को ट्रेफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की टीम द्वारा विशेष मुहीम चलाते हुए करनाल बाईपास चौंक के पास ऑटो व ई रिक्शा चलाने वाले नाबालिगो के नियमानुसार चालान किए गए। नियमों की घोर अवहेलना करने वाले 3 ई रिक्शा को इपाउंड भी किया गया। एसएचओ एसआई रमेश ने बताया की नाबालिगो द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना नियमों के खिलाफ है, सभी अभिभावक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अपने नाबालिग बच्चो को वाहन ना चलाने दे। कई बार यातायात नियमों की पालना ना करने कारण अप्रिय घटना हो जाती है, सभी यातायात नियमों की पालना करते हुए पुलिस प्रसाशन का सहयोग करें।
Leave a Reply