भाजपा के पूर्व विधायक के ​खिलाफ पंचायत के लैटर पैड पर लिखे आरोप, वायरल, मामला दर्ज

September 1, 2024 1511 0 1


हला-चीका, 1 सितम्बर (सुखविंद्र सैनी) : जिस समय सभी पार्टियां मैदान में उतारने के लिए उचित कैंडीडेट्स की तलाश कर रही हैं, उसी समय में कुछ शरारती लोगों ने गुहला हलके के पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुलवंत बाजीगर के गांव कल्लर माजरा के लेटर पैड पर पूर्व विधायक के विरुद्ध झूठे आरोप लगाते हुए गलत बातें लिख कर सोश्वल मीडिया पर वायरल कर दिया, ब​ल्कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भी भेजने का मामला सामने आया है। डेरा बाजीगर (कल्लरमाजरा) के सरपंच गगन कुमार की शिकायत पर चीका थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत कल्लरमाजरा की लेटर पैड पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के विरुद्ध गलत बात लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पत्र को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नाम भेजा गया था। इसमें पूर्व विधायक को नशा तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए थे। यह भी लिखा हुआ है कि पूर्व विधायक के भतीजे पर नशा तस्करी का केस भी दर्ज है।

उसमें पूर्व विधायक को बदनाम करने की बात कही गई थी। इससे ग्राम पंचायत का कोई लेना देना नहीं है। वह लेटर पैड ग्राम पंचायत का नहीं था। किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से लेटर पैड तैयार किया हुआ था। जिस भी व्यक्ति ने यह लेटर पैड तैयार किया है उस पर कार्रवाई की जाए। इसे सोशल मीडिया पर वायरल होने से भी रोका जाए। यह सब चुनावों को लेकर साजिश रची जा रही है। उनकी ग्राम पंचायत की तरफ से इस प्रकार को कोई लेटर जारी ही नहीं किया गया था। चीका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Categories: Aadampur, ambala, amritsar, Ayodhya, Banbhauri, bhiwani, chandigarh, hansi, hisar, jaipur, Jammu-Kashmir, jind, kalayat, karnal, keorak, rewari, rohtak, Sonipat, Uncategorized, किसान, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, वीडियो, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!