पुलिस प्रशासन द्वारा सीआरपीएफ के साथ मिलकर पूंडरी के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च व मार्चपास्ट

August 29, 2024 141 0 0


कैथल, 29 अगस्त (सुखविंद्र सैनी ) : पुलिस प्रशासन द्वारा सीआरपीएफ के साथ मिलकर थाना पुंडरी अंतर्गत क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस पूरी तरह सजगता के साथ कार्य कर रही है, जिसके तहत लोगों को निर्भीक होकर स्वेच्छानुसार बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए कहा जा रहा है।

चुनाव को भय रहित वातावरण में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए आम जनता को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को संदेश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था व शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दे, निर्भीक होकर अपना मतदान करे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर महिलाओं तथा आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है।

इस प्रकार के अभियान ना सिर्फ अपराधी तत्वों में भय पैदा करते है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने में भी कारगर सिद्ध होते है। फ्लैग मार्च दौरान थाना पुंडरी पुलिस के एसआई रामबीर सिंह, चौकी पुंडरी पुलिस प्रभारी एएसआई राजेंद्र कुमार, सीआरपीएफ के जवान व लोकल पुलिस के जवान शामिल रहे। एसपी ने कहा कि यह फ्लैग मार्च पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में निकाला जा रहा है।


Tags: Police administration along with CRPF conducted flag march and marchpast in various areas of Pundri. Categories: dhand, guhla cheeka, jind, kalayat, keorak, Narwana, pundri, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!