अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक
बीजेपी सरकार में विकास कार्यों को लेकर कलायत के साथ किया गया भेदभाव: अनुराग ढांडा
बीजेपी ने हमेशा किसान, जवान और पहलवानों का अपमान किया: अनुराग ढांडा
किसानों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगे बीजेपी नेता: अनुराग ढांडा
पीएमएलए केस में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को आईना दिखाया, अरविंद केजरीवाल जल्द आएंगे बाहर: अनुराग ढांडा
कलायत/कैथल, 28 अगस्त (सुखविंद्र सैनी) : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने गांव किठाना और शिमला में अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अनुराग ढांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों से ही कलायत क्षेत्र का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि कलायत क्षेत्र में कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं दिखता है। टूटी और खस्ताहाल सड़कें ये बताती है कि बीजेपी की पूर्व मंत्री ने कलायत के साथ बहुत भेदभाव किया है।
अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों, जवानों और पहलवानों के साथ गद्दारी करने का काम किया है। इसका बदला जनता बखूबी लेगी और इसी इंतजार में प्रदेश की जनता बैठी है। बीजेपी को इसी बात का डर है इसलिए बीजेपी चुनावों को आगे टहलवाने के लिए चुनाव आयोग में अर्जी लगवा रही है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार पूरे हरियाणा में बढ़ रहा है। हवा में बीजेपी और कांग्रेस के खोखले दावे हैं। जमीन पर आम आदमी पार्टी का माहौल है। उन्होंने कहा कि कंगना को किसान विरोधी बयान देने के लिए बीजेपी नेता ही स्पोर्ट करते हैं इसलिए बीजेपी नेताओं को किसानों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की शुरू से ही किसान विरोधी मानसिकता रही है। इस बार हरियाणा के किसान बीजेपी का सफाया करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसलिए जनता की लड़ाई लड़ रही है ताकि देश के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। देश में रहने वाले लोगों से देश होता है। जब देश के लोग तरक्की करेंगे तो देश अपने आप तरक्की करेगा। इसी सोच के साथ आम आदमी पार्टी देश को संवारने और बनाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पी.एम.एल.ए. केस आए निर्णय से ईडी का केस धराशाई हो गया है। ईडी और सीबीआई के झूठे केस अब नहीं चलेंगे। दिल्ली और हरियाणा की जनता अरविंद केजरीवाल के इंतजार में है। अंत में सच्चाई और ईमानदारी की जीत होगी। अब अरविंद केजरीवाल भी बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे और इस लड़ाई में हमारा नेतृत्व करेंगे।
Leave a Reply