गांव शामड़ी में 56 परिवारों ने बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा

August 27, 2024 87 0 0


गोहाना/सोनीपत, 27 अगस्त। आम आदमी पार्टी का रोजाना हरियाणा में परिवार बढ़ रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को गांव शामड़ी में 56 परिवारों ने बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आम आदमी पार्टी नेता संदीप मलिक की मौजूदगी में सभी परिवारों ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा अपनाई।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ हरियाणा में तेजी से उठ रहा है। बरोदा हलके के साथ पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परिवार रोजाना बढ़ रहा है। लोग आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में सरकार बनाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि कंगना रानौत के बयान में बीजेपी की किसान विरोधी मानसिकता झलक रही है। बीजेपी ने पिछले 10 सालों में किसानों का जितना नुकसान किया है। इतना किसी ने नहीं किया है। आज प्रदेश के किसान बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जेजेपी का कोई आधार नहीं बचा है। जेजेपी की धोखेबाजी से प्रदेश का हर वर्ग वाकिफ है। इस बार जनता जेजेपी की सभी 70 सीटों से जमानत जब्त करके भेजेगी। जेजेपी पार्टी का हरियाणा की राजनीति में कोई स्थान नहीं है।

Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!