कलायत, 27 अगस्त । कलायत विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सैक्टर ऑफिसर, बीएलओज सुपरवाईजर अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। चुनाव की ड्यूटी में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
कलायत विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान मंगलवार को अपने कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा एफएसटी, वीएसटी, वीडियो व्यूइंग टीम, चुनाव खर्च निगरानी प्रकोष्ठ, एसएसटी, सर्विस वोटर,॒ सी-विजिल एप, सुविधा एप, 1950 टोल फ्री नंबर आदि के लिए टीमें बना दी गई हैं। सभी टीम इंचार्ज अपने कर्तव्य की॒ निष्ठा से पालना करें। किसी अधिकारी को ड्यूटी के दौरान कोई बात समझ नहीं आती है तो वह नि:संकोच होकर संबंधित अधिकारी से पूछ सकता है। चुनाव कार्य को लेकर अधिकारी किसी प्रकार का संशय अपने मन में ना रखें। हर एक अधिकारी को अपने काम की गहरी समझ होनी चाहिए, ताकि चुनाव कार्य समुचित रूप से संपन्न हो सके।
Leave a Reply