विधायक पद से किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा, लड़ सकती हैं राज्यसभा चुनाव!

August 20, 2024 296 0 -1


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा में कुछ महीने पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। किरण चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। अब उनको राज्यसभा सदस्य चुने जाने की चर्चाएं तेज हो गई है।

बता दें कि हरियाणा में कल बुधवार को राज्यसभा चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है। उससे पहले आज बीजेपी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है। ऐसे में किरण चौधरी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। हालांकि चंर्चाए कुलदीप बिश्नोई के नाम की भी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।

कांग्रेस नहीं उतार रही कोई उम्मीदवार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही राज्यसभा सीट के लिए कोई उम्मीदवार न उतारने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास विधायकों की संख्या कम होने की वजह से वो अपनी तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला कांग्रेस पर प्रत्याशी उतारने के लिए लगातार दवाब बना रहे हैं।


Tags: BJP leader Kiran Chaudhary resigns MLA post, haryana bjp party, haryana rajyesabha election 2024, kiran chaudhary mla resign, Kiran Chaudhary resigns from the post of MLA, may contest Rajya Sabha elections! Categories: Aadampur, bhiwani, hisar, Mahendragarh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!