कैथल : एक पेट्रोल पंप मालिक से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में सेक्टर-20 निवासी राहुल खुरानियां की शिकायत पर सदर थाना में चीका निवासी शिवकुमार सिंगला, अंशुल सिंगला और राजकुमार सिंगला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों का कार्यालय अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी कैथल रोड चीका में है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका गांव टीक के पास पेट्रोल पंप है। 15 नवंबर 2019 को आरोपित उसके पास आए थे और कहा था कि वे ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं। उनके करीब 25 ट्रक और ट्राले उनके पेट्रोल पंप से होकर जा रहे हैं। वह उन्हें डीजल उपलब्ध करवा दे और हर 15 दिन बाद उसके पैसे दे देंगे। पहले 15 दिन तो आरोपितों ने समय पर पैसे दे दिए थे। उसके बाद डीजल डलवाते रहे और पैसे मांगने पर आनाकानी करने लगे। आरोपितों की तरफ उसके करीब 15 लाख रुपये बकाया हो चुके हैं। पैसे मांगने के लिए वह कई बार आरोपितों के पास गया, लेकिन आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply