भारत को बड़ा झटका! विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं लड़ पाएंगी मुकाबला

August 7, 2024 718 0 0


पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक बड़ा झटका लगा है जिसमें महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट जिन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाई थी उन्हें ओवरवेट होने की वजह से फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। विनेश को आज देर रात 12:45 पर अपना गोल्ड मेडल मैच यूएसए की रेसलर के खिलाफ खेलना था लेकिन अब वह इस पूरे मैच से ही बाहर हो गईं हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से जारी किया गया बयान

विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि ये काफी निराशाजनक खबर है कि भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट जिनको 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में गोल्ड मेडल मुकाबला खेलना था उन्हें इस मैच से पहले वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम के द्वारा उनके वजन को कम करने का प्रयास किया गया लेकिन आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक था। अभी भारतीय दल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। हम सभी आपसे विनेश की निजता और सम्मान का अनुरोध करते है, जिससे आगे आने वाले इवेंट पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

विनेश का लगभग 100 ग्राम वजन था ज्यादा

गोल्ड मेडल मैच से डिसक्वालीफाई होने वाली विनेश जो अब ना तो स्वर्ण पदक जीत पाएंगी और ना ही सिल्वर उनका वजन 50 किलोग्राम कैटेगिरी में लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया था। अब इस कैटेगिरी में सिर्फ 2 रेसलर को पदक दिए जाएंगे जिसमें एक यूएसए की रेसलर गोल्ड मेडल और दूसरी ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रेसलर होगी। वहीं विनेश को कोई पदक नहीं मिलेगा।


Tags: Big blow to India! Vinesh Phogat disqualified, vinesh phogat 2024, vinesh phogat wrestler news, will not be able to compete, नहीं लड़ पाएंगी मुकाबला, भारत को बड़ा झटका! विनेश फोगाट अयोग्य घोषित Categories: खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!