प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र के चुनाव को लेकर समाज के लोगों ने की बैठक, 5 पदों के नामो पर जताई सहमति

July 31, 2024 153 0 0


कैथल (रमन सैनी) आज कैथल हनुमान वाटिका में प्रजापति समाज के गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रजापति (कुम्हार) धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें सबकी राय शुमारी से 5 नामों पर की घोषणा की गई।पांच सदस्यीय कमेटी में पूर्व प्रधान भवानी दास कल्याण, सतपाल पधाना, रिटायर्ड एसडीओ नाथी राम, रामफल डाचर व सुरेश चीका शामिल रहे जिन्होंने 5 पदों के नामों पर सहमति दर्ज करवाने के लिए समाज के गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श किया और पांचों पदों पर सभी ने सहमति जताई जिसमें पवन कुमार रिटायर्ड कानूनगो को प्रधान पद के लिए, उप-प्रधान पद के लिए शिवलाल सरवारा को, महासचिव पद के लिए सतीश सरोहा इंद्री, सह-सचिव पद के लिए विनोद डीग, कोषाध्यक्ष के लिए हरिओम शोकल चीका को मनोनीत किया गया जिसमें उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने सहमति दर्ज की और दोनों हाथ खड़े करके चुनाव में साथ देने का निर्णय लिया। इस दौरान पूर्व प्रधान रिटायर्ड बीडीपीओ बलबीर सिंह चोलिया ने बताया कि 25 अगस्त को कुरुक्षेत्र धर्मशाला का चुनाव होना है जिसमें सभी समाज बंधु प्रयास कर रहे हैं कि सहमति से पदाधिकारी चुने जाएं और आज काफी संख्या में समाज के लोगों ने पदाधिकारियों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पूरा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा और कोशिश करेंगे कि सभी पदाधिकारी को सहमति से चुना जाए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्पेशल गुरु दक्ष प्रजापति शिक्षण संस्थान के लिए जो कमेटी शुरू से तन मन धन से कार्य कर रही है, उनकी सेवाएं आगे लेने के लिए उन्हें मौका देने के लिए लड़ा जा है। इसके अलावा जो पदाधिकारी मौजूदा व पूर्व कमेटी के रूप में कार्य कर चुके हैं, वे भविष्य में चुनी जानी वाली कमेटी के साथ मिलकर कार्य करेंगे और समाज के जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उनको पूर्ण रूप देने का काम करेंगे। शिक्षण संस्थान के लिए जो भूमि कुरुक्षेत्र धर्मशाला ने साढे तीन एकड़ ली है, उसकी चार दिवारी का कार्य पूर्ण हो चुका है और जल्दी उसकी बिल्डिंग का, एनओसी का और उसमें क्लासें स्टार्ट करवाने का, कोर्स शुरू करवाने का काम यह कमेटी करेगी और सभी समाज के लोग तन मन धन से इनका साथ देंगे। इस मौके पर प्रधान दर्शन लाडवा, पूर्व प्रधान भवानी दास कल्याण, पूर्व प्रधान बलबीर चौलिया रिटायर्ड बीडीपीओ, पूर्व एसडीओ नाथी राम, पूर्व कानूनगो पवन कुमार कानूनगो, सतीश सरोहा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएचओ, रमेश टाक भिवानी संस्थापक सदस्य बीपीएचओ, उप-प्रधान मोहन सिंह मिर्जापुर, महासचिव रामचरण किरमिच, कैशियर दर्शन लाल, वरिष्ठ सदस्य शिवलाल सरवारा, रमेश फरल, बाबू राम राजौंद, ओमप्रकाश हजवाना, सतबीर नोकवाल हलवाई कैथल, जयपाल ट्योंठा, बाबू राम ढांड, बलबीर नौच, काला राजौंद, नरेंद्र प्रजापति चेयरमैन प्रतिनिधि नपा राजौंद, बल्ली राम डाचर, श्याम राजौंद, सतपाल पधाना, मनोज रामगढ़, राजपाल खेड़ी मटरवा, पृथ्वी बुच्ची, प्रकाश कैथल, सुभाष कुराड़, महेंद्र कैथल, विनोद डीग, सुखदेव तारागढ़, कृष्ण टीक, शीशपाल कालवान, रामफल डाचर, सूरजभान सिणद, नफे सिंह चौशाला, गुरनाम हरसौला, सुरेश चीका, भीम नोकवाल, पृथ्वी नोकवाल, नरसी दास कौल, सुरेश डाचर, रामकुमार डाचर, सोमलाल डाचर, डॉ. आरके जिंदल, नरेश नोकवाल, धर्म सिंह खुराना, ओमप्रकाश राजौंद, आरके सिंहमार इस्माइलाबाद, शिवचरण दीवाल, माला राम फरल, रामकिशन फरल, पाला राम अमन जावला, जयभगवान चीका, महाबीर गुहणा, पाला पेंटर मानस, बलबीर राजौंद आदि उपस्थित रहे।


Tags: 5 पदों के नामो पर जताई सहमति, agreed on the names of 5 posts., People of the society held a meeting regarding the elections of Prajapati Dharamshala Sabha Kurukshetra, प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र के चुनाव को लेकर समाज के लोगों ने की बैठक Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!