एक ट्रक से चावल के 35 कट्टे चोरी


कैथल : चोर एक ट्रक से चावल के 35 कट्टे चोरी करके ले गए। इस मामले में गांव बालू निवासी सुरेश कुमार ने सिटी थाना में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि उसके पास एक ट्रक है और उसने उस पर पड़ोसी नरेश को ड्राइवर लगाया हुआ है। चालक नरेश ने तीन सितंबर को चीका स्थित एक राइस मिल से चावल के 582 कट्टे लोड किए थे। एक कट्टे का वजन 50 किलो था। उसे चावल को गांधीधाम गुजरात में लेकर जाना था। जींद रोड बाइपास कैथल में रुक कर उसने गाड़ी को चेक किया था। देखा तो गाड़ी के ऊपर से तिरपाल कई जगहों से कटा हुआ था। चालक ने उसी समय उसे फाेन करके सूचना दे दी थी। वह मौके पर आया और चेकिंग के बाद ट्रक से 35 कट्टे कम मिले। चालक ने बताया कि तीन सितंबर रात को करीब दस बजे शक्ति नगर रेलवे अंडरब्रिज के नीचे से गाड़ी लेकर निकला था। निकलने से पहले सामने से आ रही एक गाड़ी को साइड देने के लिए उसने कुछ देर के लिए ट्रक को पीछे रोक लिया था। उसी समय ही गेहूं के कट्टे चोरी हुए हैं। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!