द माईलस्टोन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल में शिक्षक दिवस पर भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन को सच्ची श्रृद्वांजली देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वरिष्ठ विभाग के छात्र अदम्य वत्स तथा रीदम ने अपने गीतों से सभी गुरूनजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 12वीं की छात्रा रिया शर्मा ने शिक्षक दिवस की प्यारी सी कविता से सभी शिक्षको का मन मोह लिया। विद्यालय मैनेजमैंट कमेटी से ने सभी शिक्षको के लिए शाम -ए-गजल के कार्यक्रम का आयोजन करवाकर इस दिन को यादगार बना दिया विद्यालय के सभी शिक्षको ने भजन, गीत तथा नृत्य से वातावरण खुशनुमा बना दिया। संगीत अध्यापक श्री दिलावर कौशिक तथा राजेश जी ने अपने संगीत-सुरों से सबके पँाव थिरकने को मजबूर का दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अतुल शर्मा जी ने सभी शिक्षकों को विशेष भेंट देकर सबको माला पहनाकर मंच पर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को यादगार बनाने मे स्कूल इवेन्ट इंचार्ज श्रीमती शालू ग्रोवर का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय की मुख्य संचालिका श्रीमती सुलोचना शर्मा जी ने इस दिन को खास बनाने के लिए रात्रि भोज का विनम्र निमंत्रण देकर सबको आर्शीवाद दिया तथा पूरे स्टाफ को इस दिन की शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply