सिर में ईंट मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी काबू

May 28, 2024 1234 0 0


कैथल, 28 मई (रमन सैनी) सिर में ईंट मारकर हत्या करने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के पीएसआई सनेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बिहार के जिला बेगूसराय के गोविंदपुर निवासी सिगुल को काबू कर लिया गया। गांव किच्छाना निवासी विक्रम की शिकायत अनुसार वह प्राइवेट नौकरी करता है। 26 मई को वह अपने मोटरसाइकिल पर कैथल शहर से अपने गांव जा रहा था। शाम को करीब पौन चार बजे जैसे ही वह जाखौली अड्डा से आगे आईटीआई के नजदीक पहुंचा तो देखा कि दो नौजवान लड़के आपस में लड़ाई कर रहे थे। उनमें से एक ने ईंट उठाकर दूसरे के सिर में मारी। ईंट लगते ही एक लडक़ा सडक़ के किनारे गिर गया। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बिहार निवासी गरीब यादव बताया और ईंट मारकर मौके से भागने वाले लड़के का नाम बिहार निवासी सिगुल बताया। फिर गरीब यादव बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल कैथल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने गरीब यादव को मृत घोषित कर दिया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ दौरान आरोपी सिगुल ने कबूल किया कि वे दोनो कैथल अनाज मंडी में काम करते थे, जो 15-20 दिन पहले उनकी काम को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी जिस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जो इसी रंजिशन उसके मन में यह था कि गरीब यादव को सबक सिखाना है। इस की वजह से 26 मई को उसने गरीब यादव का पीछा किया तथा आईटीआई के नजदीक उसके सिर में ईंट मारी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


Tags: Accused arrested for murder by hitting brick on head, kaithal crime news 2024, kaithal police Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!