कैथल, 5 सितम्बर ( ) महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के अंतर्गत पोषण अभियान द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिला में एक सितंबर से 7 सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं और बच्चों को पोषण कर स्तर बेहतर करने के लिए गत 1 जनवरी 2017 को शुरू की गई है। जिसमें गर्भवती महिला जिसका पहला बच्चा है उसको तीन किस्तों में 5000 की राशि उनके बैंक खाता में डाली जाती है। महिला की एलएमपी से 150 दिन के अंदर पहली किस्त 1000 रुपये, दूसरी किस्त एएनसी होने के 180 दिन तक 2000 रुपये व तीसरी किस्त 2 हजार रुपये बच्चे के जन्म के बाद टीकाकरण पूरा होने के बाद दिया जाता है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला सहायक दिव्या रानी ने बताया कि विभाग से प्राप्त हिदायतों के अनुसार गतिविधियां करवाई जानी है व पैम्पलैट वितरा किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोगों के इस योजना के बारे में जागरूक किया जा सके। इस मौके पर डॉ. कमलेश राणा ने भी जागरूक किया।
Leave a Reply