चीका में बड़ा हादसा…पंजाब रोडवेज ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

December 27, 2023 1010 0 -1


कैथल (रमन सैनी) चीका में आज सुबह के समय पटियाला रोड पर पंजाब रोडवेज ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस टक्कर से दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें ट्रैक्टर-ट्राली में सवार प्रवासी मजदूरों 15 वर्षीय चांदनी और 17 वर्षीय महेश की मौत हो गई। जबकि प्रवासी मजदूर महिला अनु, मालती, ताली व फुलवा को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को पहले तो गुहला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज के बस चालक ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण पंजाब रोडवेज की बस में भी सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। मौके पर ही चीका थाना की पुलिस और डायल 112 और एंबुलेंस पहुंची। चारों घायलों को इलाज के पटियाला भेजा गया है। अभी तक इनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

Tags: four seriously injured, kaithal cheeka accident news, Major accident in Cheeka...Punjab Roadways collides with tractor-trolley, punjab roadways hit a tractor in cheeka kaithal, two killed Categories: guhla cheeka, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!