कैथल, 30 नवंबर : विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वालों अपराधियों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार लगातार शिकंजा कसते हुए ऐसे अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। ऐसे ही एक विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये ठगने के मामले एक मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एएसआई शक्ति सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव ढाबी जिला जीन्द निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव कुलतारण निवासी जयवीर की शिकायत अनुसार उसकी राजेश उपरोक्त से जान पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। जो राजेश ने उसको बोला कि वह विदेश भेजने का काम करता है और मेरा दिल्ली में ओफिस है। मैं तुम्हे आस्ट्रेलिया भेज दुंगा। जिसकी एवज में उसने 14 लाख रुपए मांगे। 26 अगस्त 2019 को उसने 6 लाख रुपये दे दिए तथा कुछ दिन बाद 8 लाख रुपये दे दिए। कुछ दिनो बाद उसने मैसेज और काल का जवाब देना बंद कर दिया। जिस धोखाधड़ी बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply