कैथल, 30 नवंबर: नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत एसपी उपासना के आदेशानुसार एंटी नारकोटिक सेल द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए गांव हरिगढ़ किंगन से एक आरोपी को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 180 ग्राम चूरा पोस्त तथा 30 ग्राम अफीम बरामद हुई। एंटी नारकोटिक्स सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान गांव हरिगढ़ किंगन क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि हरिगढ़ किंगन निवासी जयभगवान नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बेचने का धंधा करते है। अगर जयभगवान के मकान पर रेड की जाए तो उपरोक्त आरोपी को नशीला पदार्थ सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए जयभगवान के मकान पर दबिश देकर वहां से संदिग्ध जयभगवान निवासी हरिगढ़ किंगन को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुहला अनिल कुमार के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी जयभगवान के कब्जे में एक पॉलीथिन से 1 किलो 180 ग्राम चूरा पोस्त तथा 30 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे पीएसआई संदीप कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply