कैथल, 20 नवंबर:युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने की मुहिम तहत एसपी उपासना के आदेशानुसार स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 202 ग्राम सुल्फा बरामद करके नशा तस्करी में प्रयुक्त गाडी को जब्त कर लिया गया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई कमलजीत सिंह की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान बस अड्डा फरल के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि फरल निवासी सतीश कुमार व म्योली निवासी राजेंद्र दोनो मिलकर नशीला पदार्थ सुल्फा बेचने का धंधा करते है। इस वक्त दोनो गाड़ी में सुल्फा लेकर पूंडरी साइड से फरल आएगें। जिनको ढांड पूंडरी रोड पर नाकाबंदी करके काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए ढांड पूंडरी रोड पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद एक होंडा अमेज गाडी में आए संदिग्ध राजेंद्र व सतीश उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी कैथल अमित कुमार के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे में गाड़ी से एक पॉलीथिन में 202 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ।दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके एसडीयू से मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदान सिंह द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ उपरांत दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply