कैथल, 17 नवम्बर ( )एडीसी सुशील कुमार ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा द्वारा अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में सौलर पावर प्लांट लगाने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। अनुसूचित जाति एंव पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में 5 किलोवॉट (बैटरी बैंक के साथ) तक की क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है तथा 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्सा धर्मशालाओं द्वारा वहन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ऐसी सभी अनुसूचित जाति एंव पिछड़े वर्ग की धर्मशालाएं जो कि रजिस्ट्र हैं, सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए पात्र है। धर्मशालाओं को विभाग की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा आवेदन करने के लिए धर्मशालाओं को रजिस्ट्रेशन नंबर व बिजली के बिल की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 205 में नवीन एंव नवीकरणीय उर्जा विभाग, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें ।
Leave a Reply