अपहरण कर छीनी नकदी, 5 आरोपी काबु

November 15, 2023 102 0 0


गाडी में अपहरण करके नकदी छीनने के मामले की जांच चौकी हरनौली पुलिस प्रभारी एसआई सुरेश कुमार द्वारा करते हुए आरोपी सभी गांव सिहं निवासी अजय कुमार, नरेश कुमार, राजकुमार, रिंकू तथा रामभज को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव थेहबनेड़ा स्थित शराब ठेके पर सेल्समेन का काम करने वाले करण निवासी बलबेहडा की शिकायत अनुसार 23 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे ठेका पर उसके साथ गांव बिच्छिया निवासी संजीव व विक्की बैठे हुए थे। 2 कारो में आए अज्ञात व्यक्ति संजीव व विक्की के साथ मारपीट करते हुए उनको कार में डालकर ले गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। कुछ देर बाद रास्ते में आरोपियों द्वारा संजीव व विक्की से नकदी भी छिनी गई तथा उन्हें रास्ते में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए उक्त मामले में पहले ही 2 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाएगेंजिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: 5 aaropi arrested by police, 5 accused arrested, 5 आरोपी काबु, apharan kar chine nakdi, Kidnapped and snatched cash, अपहरण कर छीनी नकदी Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!