गाडी में अपहरण करके नकदी छीनने के मामले की जांच चौकी हरनौली पुलिस प्रभारी एसआई सुरेश कुमार द्वारा करते हुए आरोपी सभी गांव सिहं निवासी अजय कुमार, नरेश कुमार, राजकुमार, रिंकू तथा रामभज को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव थेहबनेड़ा स्थित शराब ठेके पर सेल्समेन का काम करने वाले करण निवासी बलबेहडा की शिकायत अनुसार 23 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे ठेका पर उसके साथ गांव बिच्छिया निवासी संजीव व विक्की बैठे हुए थे। 2 कारो में आए अज्ञात व्यक्ति संजीव व विक्की के साथ मारपीट करते हुए उनको कार में डालकर ले गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। कुछ देर बाद रास्ते में आरोपियों द्वारा संजीव व विक्की से नकदी भी छिनी गई तथा उन्हें रास्ते में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए उक्त मामले में पहले ही 2 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply