पूंडरी: हत्या मामले में पुलिस द्वारा महिला आरोपी गिरफ्तार

November 11, 2023 1057 0 1


कैथल (रमन सैनी) गांव रसीना में कस्सी के वार से एक व्यक्ति की मौत होने के मामले की जांच थाना पूंडरी प्रबंधक इंस्पेक्टर रामनिवास द्वारा करते हुए महिला आरोपी रसीना निवासी  कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया। रसीना निवासी मीनाक्षी कि शिकायत अनुसार उनके परिवार की उसके पति के चाचा के लड़के अमन के साथ लड़ाई- झगड़ा को लेकर अनबन रहती थी । 2 अक्टूबर को मेरी सास दयालो का देहांत हो गया था और घर पर रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ था। 8 अक्टूबर कि शाम करीब 9 बजे उनके घर आई अमन कि मां कमला को उसने कहा कि चाची आज आप खाना खाने नहीं आई, इस पर कमला ने कहा कि हम तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नहीं रखते और वह गाली-गलौच करते हुए गली में आ गई। गली में मीनाक्षी और उसका पति धर्मबीर चाची को समझाने लगे। इतनी देर में पिछे से हाथ में कस्सी उठाए आए अमन द्वारा धर्मबीर के सिर पर कस्सी से वार करके हमला किया गया। जिससे धर्मबीर बेहोश होकर गली में गिर गया। अमन व उसकी मां मौके से फरार हो गए। घायल धर्मबीर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल कैथल ले जाया गया, जहां उसको ज्यादा चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। जहां पीजीआई में इलाज दौरान 9 नवंबर को धर्मबीर की मौत हो गई। मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए आगामी जांच अमल में लाई गई। मामले में पहले ही आरोपी अमन को गिरफ्तार किया जा चुका है। महिला आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: Female accused arrested by police in Poondri murder case, kaithal murder case, kaithal murder case mahila arrested, pundri Categories: pundri, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!