पांचों राज्यों में निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बनेगी: दीपेंद्र हुड्डा
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जनसभा में आयोजकों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं द्वारा लगवाएं गए ठुमकों वाले सवाल पर सफ़ाई देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है, फिर भी मैं पता लगाकर इसका संज्ञान लूंगा।
जनसभा आयोजक और पूर्व मंत्री जगदीश यादव में हुई नौक झौक
जनसभा आयोजक अनिल पाल्हावस और अभी-अभी कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व मंत्री जगदीश यादव में भी कुछ इस तरह नौक झौक हुई। जगदीश यादव ने कहा राव इंद्रजीत तो मौसम वैज्ञानिक हैं। वह समय का रुख देखकर पाला बदल देते हैं। आयोजन अनिल पाल्हवास ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के अधिकारियों को देख लूंगा। जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को पिछले 3 दिनों से परेशान किया हुआ है। मेरे हाथों में आटन पड़ी हुई हैं उसी हिसाब से बात करूंगा।
Leave a Reply