HTET की 2 और 3 दिसंबर को होगी परीक्षा, 10 नवंबर तक करे अप्लाई

October 31, 2023 732 0 1


कैथल 31 अक्तूबर : हरियाणा प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए जरूरी परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 की तिथियों की घोषणा आज बोर्ड ने कर दी है। ये परीक्षाएं दो व तीन दिसंबर को आयोजित होंगी। इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड ने 30 अक्तूबर सांय 6 बजे से 10 नवंबर तक पात्रता परीक्षा के ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल को खोल दिया है। अध्यापक पात्रता परीक्षाएं अबकी बार हर जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं में दो से तीन लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावनां है।

बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. वीपी यादव एवं बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि एचटेट को नकल रहित कराने के लिए बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के दौरान सीसीटीवी, बायोमैट्रिक, जैमर सहित अन्य जरूरी व्यवस्था भी की है। इसके अलावा प्रश्न पत्र पर क्यूआर कोर्ड व हिडन फीचर्स भी अंकित करवाए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. वीपी यादव व बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 लेवल-1 पीआरटी, लेवल-2 टीजीटी व लेवल-3 पीजीटी की परीक्षाएं 2 व 3 दिसंबर को होगी। 2 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से अपराह्न साढ़े 4 बजे तक तथा 3 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से अपराह्न साढ़े 4 बजे तक होगी। बोर्ड अध्यक्ष व बोर्ड सचिव ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे एक हजार रुपये, दो लेवल के लिए 1800 रुपये और तीनों लेवल के लिए 2400 रुपये शुल्क भरना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आरक्षित कैटेगरी के लिए अभ्यार्थियों के लिए फॉर्म की फीस आधी रखी गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, लेवल, विषय के चयन, जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी व गृह राज्य में 11 से 12 नवंबर तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट का रिजल्ट अबकी भी बार भी रिकॉर्ड समय दो से तीन सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट के लिए पहली बार चैट बॉक्स की सुविधा मुहैया करवाई गई है, जहां पर परीक्षार्थी एचटेट के फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी समस्या को बोर्ड प्रशासन के समक्ष रख सकता है। परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।


Categories: किसान, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!